बीजेपी नेताओं से मुलाकात की अटकलों को कुलदीप बिश्नोई ने नकारा, कही ये बात

By  Arvind Kumar March 13th 2019 04:38 PM -- Updated: March 13th 2019 04:39 PM

चंडीगढ़। पूर्व सीएम चौधरी भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी नेताओं से मुलाकात की अटकलों के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। अटकलें लगाई जा रही है कि अपने बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिलवाने के लिए कुलदीप बीजेपी के संपर्क में है। लेकिन इन सब अटकलों पर खुद कुलदीप बिश्नोई ने विराम लगा दिया है। कुलदीप का कहना है कि उनकी किसी भाजपा नेता से मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को खराब करने के लिए इस तरह की बातें की जा रही है। आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कुलदीप की पार्टी हजकां का भाजपा से गठबंधन था। हजकां ने हिसार और सिरसा दो लोकसभा सीटों पर और भाजपा ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कुलदीप अपने हिस्से की दोनों सीटें हार गए थे। उसके बाद भाजपा ने हजकां से नाता तोड़ लिया था और दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा। बाद में कुलदीप ने हजकां का कांग्रेस में विलय करते हुए राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था जताई थी। यह भी पढ़ेंनवीन जयहिंद बोले- हरियाणा की जनता ने सबको मौका दिया, एक हमें भी दें

Related Post