सैनी बोले- कुरुक्षेत्र को बनाया होली सिटी, विकास के लिए आए 200 करोड़

By  Arvind Kumar March 19th 2019 01:04 PM -- Updated: March 19th 2019 03:10 PM

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) सांसद राजकुमार सैनी का दावा है कि उन्होंने कुरुक्षेत्र को पवित्र सिटी कुरुक्षेत्र बनाने के प्रयास किए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी गुजारिश के बाद ही कुरुक्षेत्र को पवित्र सिटी के तौर पर प्रेजेंट करने का निश्चय किया। कुरुक्षेत्र को पवित्र सिटी के तौर पर 200 करोड़ रुपये दिए गए। जिसके चलते कुरुक्षेत्र में तमाम योजनाएं चल रही है। इसके अलावा सांसद निधि कोष से भी उन्होंने अपने क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाये हैं। [caption id="attachment_271518" align="aligncenter" width="700"]Rajkumar Saini Residence सैनी बोले- कुरुक्षेत्र को बनाया होली सिटी, विकास के लिए आए 200 करोड़[/caption] सांसद राजकुमार सैनी ने चौकीदार के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि किसानों के चौकीदार नहीं हुआ करते और चौकीदार तो अमीरों के होते हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में पिछले दिनों जो नंगा नाच खेला गया उस समय यह चौकीदार कहां गए हुए थे। यह भी पढ़ेंमोदी के प्रचार में आम आम लोगों को जोड़ने का अभियान शुरू, सीएम खट्टर ने की शुरूआत

Related Post