दिल्ली में 'आप' अकेले लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस से नहीं होगी बात : गोपाल राय

By  Arvind Kumar April 18th 2019 05:52 PM -- Updated: April 18th 2019 05:55 PM

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने साफ किया कि कांग्रेस से अब किसी भी प्रकार के गठबंधन को लेकर बात नहीं होगी। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। वहीं उन्होंने माना कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत चल रही थी लेकिन वो अंजाम तक नहीं पहुंच पाई। लेकिन अब उन्होंने गठबंधन की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है और कहा कि जल्द ही उनके प्रत्याशी मैदान में होंगे और वे अपना नामांकन भरेंगे।

Gopal Rai नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप नेता गोपाल राय व अन्य

वहीं गोपाल राय ने कहा कि हरियाणा में उनकी पार्टी का जेजेपी के साथ गठबंधन हुआ है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम तक तीनों प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंजेजेपी ने हरियाणा में उतारे चार उम्मीदवार, दुष्यंत खुद भी उतरे मैदान में

Related Post