लोकसभा चुनाव 2019 : 23 को नतीजे आने पर संशय, ये है वजह

By  Arvind Kumar March 30th 2019 10:10 AM -- Updated: March 30th 2019 10:12 AM

नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को नहीं आ पाएंगे। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि अगर ईवीएम और वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान 50 फीसदी तक बढ़ाने की मांग मान ली जाती है, तो चुनाव के नतीजे आने में 5 दिन ज्यादा लग सकते हैं।

दरअसल शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2019 में (VVPAT) पर्चियों के (EVM) से मिलान के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आयोग ने कोर्ट में बताया कि अगर हर संसदीय या विधानसभा क्षेत्र की 50 प्रतिशत वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान किया जाएगा, तो इससे गिनती करने का वक्त बढ़ेगा। ऐसे में नतीजे 23 मई की जगह 28 मई को आएंगे।

Supreme Court शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2019 में (VVPAT) पर्चियों के (EVM) से मिलान के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही देर बाद भाजपा सांसद को मिल गया टिकट

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 19 मई को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी।

Election-Commission सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे

बता दें कि वीवीपीएटी पर्चियों के ईवीएम मशीनों से मिलान की मांग को लेकर विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। विपक्ष की मांग है कि एक निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 50 फीसदी वीवीपीएटी पर्चियों की मिलान किया जाए। चुनाव आयोग द्वारा पक्ष रखने के बाद अब इस मामले में अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी।

यह भी पढ़ें : BSF से निकाले गए जवान तेज बहादुर मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Related Post