पांचवे चरण का मतदान जारी, पश्चिम बंगाल में झड़प, पुलवामा के पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड धमाका

By  Arvind Kumar May 6th 2019 09:29 AM -- Updated: May 6th 2019 09:30 AM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की कुल 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बार उत्तरप्रदेश की सबसे ज्यादा 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं राजस्थान में 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में 7-7 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसके अलावा बिहार की 5, झारखंड की चार और जम्मू कश्मीर की दो सीटों पर चुनाव हो रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड धमाके की खबर है। जानकारी के मुताबिक किसी ने सरकारी स्कूल के पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड फेंक दिया। धमाके में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है, तलाशी अभियान जारी है।

वहीं पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है। बैरकपुर के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया, उनका कहना है, "मुझ पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया था, जिन्हें बाहर से लाया गया था। वे लोग हमारे मतदाताओं को डरा रहे थे।"

यह भी पढ़ेंएमपी में बोले मोदी, कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर वोट लिया और फिर मुकर गए

Related Post