देश में कोरोना के मामले 68 हजार के पार, महाराष्ट्र कोविड19 के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर

By  Arvind Kumar March 29th 2021 12:59 PM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड-19 से 68,020 से मामले सामने आये हैं जबकि इस दौरान 291 लोगों की मौत हुई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,21,808 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,55,993 है। [caption id="attachment_484859" align="aligncenter" width="700"]Corona Cases in Maharashtra देश में कोरोना के मामले 68 हजार के पार, महाराष्ट्र कोविड19 के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर[/caption] बता दें कि इससे पहले रविवार को इस संक्रमण के 62,714 नये मामले दर्ज किये गये थे। वहीं शनिवार को 62,258 मामले व शुक्रवार को 58,886 नये मामले सामने आए थे। यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: अमित शाह यह भी पढ़ें: ढासा बॉर्डर धरने पर किसानों ने मनाई विरोध की होली, जलाई कृषि कानून की प्रतियां [caption id="attachment_484857" align="aligncenter" width="700"]Corona Cases in Maharashtra देश में कोरोना के मामले 68 हजार के पार, महाराष्ट्र कोविड19 के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर[/caption] महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 22,432 बढ़कर 3,27,241 हो गयी है। Holi Celebration Haryana हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन भी लगातार जारी है। देश में कुल 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। लेकिन इसके बावजूद कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होता दिख रहा है। यही हाल रहा तो अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामले 1 लाख प्रतिदिन तक पहुंच जाएंगे। ऐसे में वक्त रहते एहतियात बरतने और कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है।

Related Post