शाहीन बाग प्रदर्शन पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने उठाए सवाल, कही ये बात

By  Arvind Kumar January 22nd 2020 03:00 PM -- Updated: January 22nd 2020 03:04 PM

नई दिल्ली। शाहीन बाग में सड़क पर चल रहे प्रदर्शन को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सवाल उठाए हैं। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हो रहे इस धरने को लेकर तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि 39 दिन हो गए शहीन बाग के कारण यातायात ठप्प, लाखों लोग परेशान, बच्चे परीक्षा के समय भी २-२ घंटे सड़कों पे बर्बाद कर रहे हैं, ऑफ़िस जाने वालों को परेशानी, व्यापारियों को नुकसान हो रहा है, क्या ये जायज हैं? गौर हो कि सीएए के विरोध में शाहीन बाग में सड़क पर पिछले 39 दिन से धरना-प्रदर्शन चल रहा है। इस धरना प्रदर्शन के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है, जिस कारण लोगों को कई किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाकर अपने गंतव्य तक पहुंचने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि एलजी से मुलाकात के बाद प्रदर्शनकारियों ने स्कूली बसों को छोड़ने की हामी भरी है लेकिन अन्य लोग अभी भी परेशानी से दो चार हो रहे हैं। यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जजपा, बीजेपी उम्मीदवारों को समर्थन ---PTC NEWS---

Related Post