फिर से पीएम बनेंगे मोदी ? जानिए क्या कहतें हैं कंप्यूटर बाबा और महाराष्ट्र में हुई यह भविष्यवाणी

By  Arvind Kumar May 8th 2019 05:58 PM -- Updated: May 8th 2019 05:59 PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए अभी मतदान प्रक्रिया जारी है। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे, लेकिन इससे पहले ही भविष्यवाणियों और अनुमानों का दौर शुरू हो गया है। एक ओर जहां मध्य प्रदेश की राजनीति में अच्‍छा-खासा प्रभाव रखने वाले कंप्यूटर बाबा ने भविष्यवाणी की है कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उधर महाराष्ट्र के बुलठाणा भेंडवलाल इलाके की 300 साल पुरानी परंपरा के आधार पर की गई भविष्यवाणी के मुताबिक नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

PM Modi नतीजों से पहले ही प्रधानमंत्री को लेकर भविष्यवाणियों और अनुमानों का दौर शुरू हो गया है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र (बुलढाणा) के भेंडवलाल की इस परंपरा के आधार पर इलाके में होने वाली बारिश और फसल का भी अनुमान लगाया जाता है। इस भविष्यवाणी को इलाके के सारंग धरबाघ महाराज के परिवार के लोग करते हैं। जानकारी के मुताबिक ये भविष्यवाणी हर साल की जाती है। पिछले वर्ष फसल, बारिश, अर्थव्यवस्था और आतंकवादी हमलो को लेकर भविष्यवाणी की गई थी।

यह भी पढ़ें : 2031 तक भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत : राजनाथ सिंह

Related Post