संसद में गूंजा फिल्म पानीपत का मुद्दा, सांसद बृजेंद्र सिंह ने बैन लगाने की मांग की

By  Arvind Kumar December 12th 2019 05:19 PM

जींद। (अमरजीत खटकड़) लोकसभा में वीरवार को महाराजा सूरजमल के सम्मान से जुड़ा व वर्तमान में जाट समाज के विरोध का कारण फिल्म 'पानीपत' का मुद्दा गूंजा। लोकसभा में बोलते हुए हिसार से सांसद चौधरी बृजेंद्र सिंह ने फिल्म से उपजे विवाद से कानून व्यवस्था पर संभव संकट की ओर सरकार का ध्यान खींचा व सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की अपील की।

Panipat Film (2) संसद में गूंजा फिल्म पानीपत का मुद्दा, सांसद बृजेंद्र सिंह ने बैन लगाने की मांग की

साथ ही चौधरी बृजेंद्र सिंह ने सरकार से ऐसी पॉलिसी बनाने की माँग की जिसमें एतिहासिक तथ्यों पर बन रही फिल्मों में उन हस्तियों के वंशजों की राय शुमारी सुनिश्चहित की जाए। इस मुद्दे को संसद में उठाने पर जाट समाज की अनेक संस्थाओं ने चौधरी बृजेंद्र सिंह का आभार प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें : नागरिक संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, धनखड़ ने कही ये बात

---PTC NEWS---

Related Post