सरकार बनने पर महिलाओं को दी जाएगी सबसे ज्यादा तवज्जो: नैना चौटाला

By  Arvind Kumar March 14th 2019 11:11 AM -- Updated: March 14th 2019 11:13 AM

कैथल। (जोगिंद्र कुंडू) गांव नोच में बुधवार को हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डबवाली की विधायक नैना चौटाला ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में वह महिलाओं की बेरोजगारी, शिक्षा और उनके उत्थान का मुद्दा लेकर जाएंगी और उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाएगी।

Naina Chautala नैना चौटाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

नैना चौटाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। आए दिन दुष्कर्म, चैन स्नैचिंग और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं। इतने महिला थाने खोलने के बावजूद भी महिलाओं की सुनवाई नहीं हो रही। सुबह से शाम तक महिलाएं बैठी रहती हैं और फिर वापस आ जाती हैं।

यह भी पढ़ेंकेजरीवाल ने मांगा कांग्रेस और जेजेपी का साथ, कहा- भाजपा को हराने के लिए साथ लड़ें चुनाव

Related Post