फिर पाकिस्तान जाना चाहते हैं सिद्धू, इस बार यह है मकसद

By  Arvind Kumar November 2nd 2019 03:39 PM -- Updated: November 2nd 2019 03:41 PM

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से पाकिस्तान जाना चाहते हैं। इस बार सिद्धू करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शरीक होना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखा है और करतारपुर साहिब कॉरिडोर जाने की अनुमति मांगी है।

बता दें कि 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन समारोह है। इसमें शामिल होने के लिए पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिद्धू को न्यौता दिया है। जिसके बाद सिद्धू ने विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी है।

गौर हो कि पाकिस्तान ने जिनको न्यौता दिया है उनके लिए पॉलिटिकल क्लीयरेंस जरूरी है। विदेश मंत्रालय से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही सिद्धू पाकिस्तान जा पाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि सिद्धू को क्लीयरेंस मिलती है या नहीं ?

यह भी पढ़ें : आसियान में भाग लेंगे मोदी, जानिए दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम ने क्या कहा?

---PTC NEWS---

Related Post