इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला का बयान, पाक के विरुद्ध लड़नी होगी निर्णायक लड़ाई

By  Arvind Kumar February 16th 2019 11:13 AM -- Updated: February 16th 2019 11:14 AM

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि आतंकियों को सबक सिखाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने की दरकार है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, अतीत में जिस प्रकार की लड़ाई लड़ी गई वैसी ही लड़ाई अब आतंकवाद के खिलाफ लड़नी होगी। ओम प्रकाश चौटाला अपने सिरसा स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Op Chautala ओम प्रकाश चौटाला अपने सिरसा स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

चौटाला ने कहा कि आज भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक पाकिस्तान को सबक सिखाने के मूड में है। फौज के जवानों का मनोबल नहीं गिरना चाहिए। इसके लिए सरकार और आम लोगों को प्रयास करने होंगे। चौटाला ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी हमला बोला।

Op Chautala चौटाला ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी हमला बोला।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में देश के लोगों ने 56 इंच की वजह से नहीं 15 लाख के झूठे वायदे के बहकावे में आकर भाजपा को सत्ता सौंपी थी। उन्होंने बीजेपी से गठबंधन की चर्चाओं पर स्पष्ट किया कि उनकी ओर से कभी कोई प्रयास नहीं किए गए। बीजेपी के एक मंत्री की वजह से ही ऐसी चर्चाएं सामने आई थी। साथ ही उन्होंने जोड़ा की राजनीति में संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ेंकैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बोले- सिद्धू को कैबिनेट से तुरंत बाहर करें कैप्टन अमरिंदर

Related Post