CAB को लेकर North East में आग भड़का रहा विपक्ष, झारखंड में बोले शाह

By  Arvind Kumar December 15th 2019 10:43 AM

रांची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर CAB को लेकर North East में आग भड़काने का आरोप लगाया है। झारखंड में एक चुनावी जनसभा में अमित शाह ने कहा कि हम बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना झेलने वाले शरणार्थियों के लिए CAB लाए तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया। वो इसे मुस्लिम विरोधी कहते हैं।

ट्रिपल तलाक और 370 हटाया तो उसे मुस्लिम विरोधी कहा, हमने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की तो बोले मुस्लिम विरोधी है।

वहीं इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं असम और North East के सभी राज्यों से कहता हूँ कि आपकी संस्कृति, भाषा, सामाजिक पहचान और अधिकार अक्षुण्ण रहेंगे। मेघालय की कोई समस्या होगी तो उसका सकारात्मक रूप से समाधान निकालेंगे। किसी को डरने की जरूरत नहीं है।'

यह भी पढ़ेंमुख्यमंत्री खट्टर की यूपी के सीएम के साथ लखनऊ में बैठक, लिए गए कई अहम निर्णय

---PTC NEWS---

Related Post