विपक्ष को रास नहीं आया मोदी सरकार का बजट, ममता ने कहा: पेगासस स्पिन बजट...किसी ने बताया विश्वासघात

By  Vinod Kumar February 1st 2022 03:39 PM -- Updated: February 1st 2022 03:49 PM

Opposition reaction on budget 2022 : सरकार जहां आम बजट 2022 को जनकल्याणकारी बताने में जुटी है वहीं विपक्षी पार्टियों ने बजट के लिए केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इसे पेगासस स्पिन बजट करार दिया है।

ममता बनर्जी ने कहा कि इसमें देश के आम लोगों के लिए कुछ नहीं है। ममता ने ट्वीट किया कि ‘बेरोजगारी और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है। बड़ी-बड़ी बाते हैं और हकीकत में कुछ नहीं है।‘पेगासस स्पिन बजट’ है।’

 

उधर बीएसपी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि 'संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, यह कितना उचित। केन्द्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों?' उन्होंने आगे कहा कि 'केन्द्र सरकार द्वारा अपनी पीठ आप थपथपा लेने से अभी तक देश की बात नहीं बन पा रही है। करों की मार लोगों का जीना दुभर किए हुए है। इसीलिए केन्द्र का भरसक प्रयास खासकर बेरोजगारी व असुरक्षा आदि के कारण लोगों में छाई तंगी, मायूसी व हताशा को कम करने की हो तो बेहतर।'

हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बजट से लोगों को उम्मीद होती हैं कि आम नागरिक को क्या राहत मिलेगी क्योंकि पिछले दिनों महंगाई दर बढ़ी है बेरोजगारी बढ़ी है। आयकर में 7 वर्षों से राहत नहीं मिली है। यह बजट आम आदमी की आशा और अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा। पूर्व मंत्री ने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी है उसने एमएसपी व अन्य मांगों को लेकर गत 13 माह से संघर्ष किया, लेकिन एमएसपी गारंटी पर भी कोई बजट में विशेष बात नहीं दिखी

Related Post