रक्षा मंत्री की दो टूक : 1965 और 1971 को दोहराने की गलती ना करे पाकिस्तान

By  Arvind Kumar September 22nd 2019 06:15 PM

पटना। पटना में भाजपा की 'जन जागरण सभा' में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुच्छेद 370 को "नासूर" बताया जिसने कश्मीर का बहुत खून बहाया है। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में 3/4 से अधिक जनसंख्या अनुच्छेद 370 के हनन के पक्ष में थी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से राज्य में विकास और समृद्धि लाने में मदद मिलेगी।

Rajnath Singh 3 रक्षा मंत्री की दो टूक : 1965 और 1971 को दोहराने की गलती ना करे पाकिस्तान

राजनाथ ने कहा कि भाजपा ने अनुच्छेद 370 पर अपना रुख नरम नहीं किया था, चाहे वह सत्ता में रही हो या नहीं। यह हमारे लिए कभी चुनावी एजेंडा नहीं था, लेकिन यह हमेशा भाजपा के राष्ट्रीय और सांस्कृतिक एजेंडे का हिस्सा रहा। इसके निरस्तीकरण ने साबित कर दिया है कि पार्टी ईमानदार और विश्वसनीय है।

Rajnath Singh 2 रक्षा मंत्री की दो टूक : 1965 और 1971 को दोहराने की गलती ना करे पाकिस्तान

वहीं इस दौरान राजनाथ ने कहा कि आप देख सकते हैं कि वे पहले से ही हतोत्साहित हो रहे हैं। पाक पीएम PoK में आते हैं और कहते हैं कि 'देशवासी भारत-पाक सीमा पर ना जाएं'। मैं कहता हूं कि यह अच्छा है क्योंकि अगर वे ऐसा करते हैं, तो वे पाकिस्तान वापस नहीं जा पाएंगे। उन्हें 1965 और 1971 को दोहराने की गलती नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : एनसी और पीडीपी ने अनुच्छेद 370 के बारे में लोगों को बरगलाया : नड्डा

---PTC NEWS---

Related Post