वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर पीएम मोदी ने 19 को बुलाई सर्वदलीय बैठक

By  Arvind Kumar June 16th 2019 03:56 PM -- Updated: June 16th 2019 03:58 PM

नई दिल्ली। वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 19 जून को नई दिल्ली में होने वाली इस बैठक में सभी पार्टियों के अध्यक्षों से हिस्सा लेने का आग्रह किया गया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि इस बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व वन नेशन, वन इलेक्शन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

All Party Meeting 2 वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर पीएम मोदी ने 19 को बुलाई सर्वदलीय बैठक

वहीं रविवार को भी सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें कल से शुरू होने वाले संसद के सत्र को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं से चर्चा हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए सहयोग मांगा है। इन विधेयकों में तीन तलाक विधेयक भी है, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें : सांसदों सहित उद्धव ठाकरे ने किए राम लला के दर्शन, बोले- जल्द बनेगा मंदिर

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post