संसद के नए भवन के शिलान्यास पर बोले पीएम- आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा ये भवन

By  Arvind Kumar December 10th 2020 04:41 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसम्बर 2020 को नई दिल्ली में संसद के नए भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में मील के पत्थर की तरह है। भारतीयों द्वारा, भारतीयता के विचार से ओत-प्रोत, भारत के संसद भवन के निर्माण का शुभारंभ हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं के सबसे अहम पड़ावों में से एक है।

Parliament building Photo संसद के नए भवन के शिलान्यास पर बोले पीएम- आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा ये भवन

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत के लोग मिलकर अपनी संसद के इस नए भवन को बनाएंगे और इससे सुंदर क्या होगा, इससे पवित्र क्या होगा कि जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व मनाए, तो उस पर्व की साक्षात प्रेरणा, हमारी संसद की नई इमारत बने।

यह भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पर हमला, नड्डा बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेगी अराजकता

यह भी पढ़ें- पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्कर्ज को लगेगी वैक्सीन फिर आएगा आम लोगों का नंबर

Parliament building Photo संसद के नए भवन के शिलान्यास पर बोले पीएम- आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा ये भवन

"मैं अपने जीवन में वो क्षण कभी नहीं भूल सकता जब 2014 में पहली बार एक सांसद के तौर पर मुझे संसद भवन में आने का अवसर मिला था। तब लोकतंत्र के इस मंदिर में कदम रखने से पहले, मैंने सिर झुकाकर, माथा टेककर लोकतंत्र के इस मंदिर को नमन किया था, प्रधानमंत्री।"

Parliament building Photo संसद के नए भवन के शिलान्यास पर बोले पीएम- आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा ये भवन

पीएम मोदी ने बताया कि नए संसद भवन में ऐसी अनेक नई चीजें की जा रही हैं जिससे सांसदों की Efficiency बढ़ेगी, उनके Work Culture में आधुनिक तौर-तरीके आएंगे। पुराने संसद भवन ने स्वतंत्रता के बाद के भारत को दिशा दी तो नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा। पुराने संसद भवन में देश की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम हुआ, तो नए भवन में 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं पूरी की जाएंगी।

Related Post