हरियाणा में चार चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी, रैली की तैयारियां शुरू

By  Arvind Kumar October 8th 2019 11:37 AM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में चार रैलियों को संबोधित करेंगे जिसमें फरीदाबाद में 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़-पृथला के बीच रैली होगी। प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रैली स्थल और समय को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और विधानसभा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर ने फरीदाबाद में कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों की बैठक बुलाई।

BJP Rally Faridabad 2 हरियाणा में चार चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी, रैली की तैयारियां शुरू

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि 14 को फरीदाबाद में रैली के अतिरिक्त 15 तारीख को दादरी और कुरुक्षेत्र में दो रैलियां होंगी और 18 तारीख को हिसार में प्रधानमंत्री रैली करेंगे।

BJP Rally Faridabad 1 हरियाणा में चार चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी, रैली की तैयारियां शुरू

वहीं गुरुग्राम से भाजपा विधायक रहे उमेश अग्रवाल की पत्नी द्वारा स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर नामांकन वापस लेने पर अनिल जैन ने कहा कि पहले टिकट न मिलने को लेकर रोष जरूर था लेकिन अब सब साथ हैं। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर विरोध के स्वर जरूर हैं लेकिन पार्टी के बढ़ते जनाधार के चलते लोगों की आकांक्षाएं भी बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें : आतंकियों के मरने पर रोती हैं सोनिया गांधी, जनसभा में बोले सीएम खट्टर

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के बागी तेवरों का का बीजेपी को लाभ मिलेगा इस सवाल के जवाब पर जैन ने कहा कि बीजेपी को किसी के बागी होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता बीजेपी अपना 75 पार का लक्ष्य जरूर पूरा करेगी।

---PTC NEWS---

Related Post