ओडिशा दौरे पर पीएम मोदी, चक्रवात प्रभावित इलाके का किया हवाई सर्वेक्षण

By  Arvind Kumar May 6th 2019 11:47 AM -- Updated: May 6th 2019 11:48 AM

भुवनेश्वर। ओडिशा में चक्रवात फैनी से हुए नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, सीएम नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित अन्य अधिकारियों के साथ तूफान प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की।

ODISHA पीएम मोदी ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच संचार बहुत अच्छा था। मैं खुद भी निगरानी कर रहा था। ओडिशा के लोगों ने जिस तरह से सरकार के हर निर्देश का अनुपालन किया वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के लिए भारत सरकार ने पहले 381 करोड़ रुपये की घोषणा की थी, अब 1000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।

PM Modi Odisha Visit ओडिशा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व अन्य

ओडिशा के तट पर पिछले शुक्रवार पहुंचे चक्रवात फेनी के कारण करीब 34 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग जल व बिजली संकट से जूझ रहे हैं। हालांकि सरकार ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन स्थिति को सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा।

यह भी पढ़ें : एमपी में बोले मोदी, कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर वोट लिया और फिर मुकर गए

Related Post