विवादों में कमलनाथ सरकार, 10वीं के पेपर में PoK को लिखा आजाद कश्मीर!

By  Arvind Kumar March 7th 2020 05:12 PM -- Updated: March 7th 2020 05:16 PM

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जहां पहले ही संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल मध्य प्रदेश राज्य बोर्ड की दसवीं क्लास के सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर लिखा गया है, जिसे लेकर बवाल मच गया है। इस प्रश्नपत्र की कॉपियां सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बीजेपी सहित अन्य दलों ने इस मुद्दे पर कमलनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पाकिस्तान की भाषा बोल रही और मासूम बच्चों के दिमाग़ में ज़हर डाल रही है! उन्होंने लोगों से इस सरकार को एक्सपोज करने का आग्रह किया है।

बता दें कि दसवीं क्लास के सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र में आजाद कश्मीर को लेकर प्रश्न पूछा गया था। प्रश्न संख्या- 4 में सही जोड़ी का मिलान करने को दिया गया, मिलान के स्थान पर आजाद कश्मीर का एक विकल्प भी दिया गया। जिसे लेकर बवाल खड़ा हो गया। ऐसे में देखना होगा कि इस मामले में अब क्या कार्रवाई होती है।

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार का तोहफा ---PTC NEWS---

Related Post