अंतिम चरण का मतदान, वोट डालने पहुंचे कई दिग्गज, पहली बार के वोटरों में भी उत्साह (Pics)

By  Arvind Kumar May 19th 2019 01:39 PM -- Updated: May 19th 2019 03:26 PM

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में लोग बढ़चढ़ कर वोट डालने पहुंच रहे हैं। दिग्गज नेता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक करीब 37 फीसदी मतदान हो चुका है। चंडीगढ़ में 35 फीसदी, पंजाब में 34 फिसदी और हिमाचल में 32 फीसदी मतदान हो चुका है। अंतिम चरण में पंजाब में तमाम बड़े नेता अपना मताधिकार इस्तेमाल करने पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से लेकर क्रिकेटर हरभजन सिंह तक मतदान केंद्रों पर मत डालते नजर आए।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गाँव बादल में डाला वोट।

BADAL FAMILY VOTING (1) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गाँव बादल में डाला वोट।

शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत मजीठिया ने मजीठा में डाला वोट।

majithiya शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत मजीठिया ने मजीठा में डाला वोट।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पोत्री गुरलीन बादल ने पहली बार डाला वोट।

GURLEEN BADAL (1) पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पोत्री गुरलीन बादल ने पहली बार डाला वोट।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पोत्री गुरकीरत बादल ने भी डाला वोट।

BADAL GARND DAUGHTER (1) पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पोत्री गुरकीरत बादल ने भी डाला वोट।

क्रिकेटर हरभजन सिंह भी मतदान के लिए लाइन पर लगे दिखे। उन्होंने पंजाब के जालंधर स्थित सरकारी स्कूल गढ़ा में वोट डाला।

HARBHAJAN SINGH क्रिकेटर हरभजन सिंह भी मतदान के लिए लाइन पर लगे दिखे

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, 7वें चरण में आगजनी और बम फेंकने की खबर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनीष तिवारी ने लुधियाना के सराभा नगर में वोट डाला। तिवारी ने दावा किया कि पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Manish Tiwari मनीष तिवारी ने वोट डालने के बाद दावा किया कि पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी परमिंदर सिंह ढींढसा ने सुनाम में मतदान किया और फिर भारी मतों से पार्टी के जीतने का दावा भी किया।

PARMINDER DHINDSA संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी परमिंदर सिंह ढींढसा ने सुनाम में मतदान किया

यह भी पढ़ें : पंजाब में वोटिंग के दौरान हिंसा, तलवंडी में फायरिंग के बाद स्थिति तनावपूर्ण

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post