फरीदाबाद : पोलिंग बूथ पर वोटरों को प्रभावित करने के आरोप में एजेंट गिरफ्तार

By  Arvind Kumar May 13th 2019 01:00 PM -- Updated: May 13th 2019 01:05 PM

फरीदाबाद। असावटी पोलिंग बूथ से पुलिस ने एक पोलिंग एजेंट को रविवार को गिरफ्तार किया गया। एजेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। वीडियो में एजेंट किसी और महिलाओं के वोट को डालता दिखाई दे रहा है। हालांकि, पीटीसी न्यूज इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

faridabad arrest फरीदाबाद निर्वाचन विभाग ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है कि पोलिंग एजेंट ने कम से कम तीन महिला वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की थी।

फरीदाबाद निर्वाचन विभाग ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है कि पोलिंग एजेंट ने कम से कम तीन महिला वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की थी। उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। चुनाव आयोग ने कहा कि पर्यवेक्षक की रिपोर्ट मिलने के बाद उसका अध्ययन करके तय किया जाएगा कि आगे की कार्रवाई क्या की जाएगी।

यह भी पढ़ें : ‘दीदी’ और शाह आमने-सामने, जाधवपुर में रैली की नहीं मिली इजाजत

आपको बता दें कि सोमवार को हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर रविवार को 69.50 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 223 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनका भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़

Related Post