नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर मोहाली में लगे ये कैसे पोस्टर ?

By  Arvind Kumar June 21st 2019 05:15 PM -- Updated: June 21st 2019 05:16 PM

चंडीगढ़। पिछले काफी समय से 'गायब' चल रहे कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टर मोहाली की दीवारों पर चस्पा किए गए हैं। इन पोस्टरों के जरिए पूछा गया है कि आप कहां हो ? और क्या आप राजनीति छोड़ रहे हो ? साथ ही पोस्टरों में लिखा गया है कि यह वक्त अपनी बात पर अमल करने का है और हम आपके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पोस्टर किसने लगाए हैं, क्योंकि इन पोस्टरों पर किसी का नाम नहीं लिखा गया है।

Sidhu 2

नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर मोहाली में लगे ये कैसे पोस्टर ?गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी में बयान दिया था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारे तो वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे। इन पोस्टरों के जरिए नवजोत सिंह सिद्धू को यही बात याद दिलाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंमोदी से मिले केजरीवाल, जीत की बधाई देने के साथ इन मुद्दों पर की चर्चा

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post