गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर बिना सुरक्षा घेरे के गुरुद्वारा शीश गंज साहिब पहुंचे पीएम मोदी

By  Arvind Kumar May 1st 2021 09:35 AM -- Updated: May 1st 2021 09:38 AM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली के गुरुद्वारा शीश गंज साहिब पहुंचे और यहां पूजा की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बिना ही गुरुद्वारे का दौरा किया।  बता दें कि गुरू तेग बहादुर सिखों के नवें गुरु थे जिन्होने प्रथम गुरु नानक द्वारा बताए गये मार्ग का अनुसरण किया। उन्होंने काश्मीरी पंडितों तथा अन्य हिंदुओं को बलपूर्वक मुसलमान बनाने का विरोध किया। 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने उन्हें इस्लाम कबूल करने को कहा लेकिन गुरु साहब ने कहा कि शीश कटा सकते हैं केश नहीं। यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन के नाम पर साइबर ठग हुए सक्रिय, हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी यह भी पढ़ें- शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के आनंद अस्पताल में ली आखिरी सांस फिर औरंगजेब ने गुरुजी का सिर कटवा दिया। गुरुद्वारा शीश गंज साहिब तथा गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब उन स्थानों का स्मरण दिलाते हैं जहाँ गुरुजी की हत्या की गयी तथा जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उधर पंजाब में भी गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव के मौके पर श्रद्धालु अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंच रह हैं और गुरु को नमन कर रहे हैं। पंजाब सरकार ने गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें जन्म दिवस के सम्बन्ध में 1 मई, 2021 को छुट्टी का ऐलान किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें जन्म दिवस को मुख्य रखते हुए 1 मई, 2021 दिन शनिवार को पंजाब राज्य के सभी सरकारी दफ़्तरों, बोर्डों, कार्पोरेशनों और शैक्षणिक संस्थानों में गज़टिड छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Related Post