रामस्वरूप शर्मा ने भरा नामांकन, चार साल से आयकर रिटर्न नहीं भरने का आरोप

By  Arvind Kumar April 24th 2019 01:04 PM -- Updated: April 24th 2019 01:06 PM

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा ने बुधवार को जिला उपायुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ सीएण जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने वाले दिन ही कांग्रेस ने राम स्वरूप शर्मा पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रामस्वरूप शर्मा के आयकर रिटर्न में गड़बड़झाला है।

Ram Swaroop Sharma नामांकन वाले दिन ही कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी को कटघरे में खड़ा कर दिया है

kuldeep rathore कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पिछले चार साल के दौरान राम स्वरूप शर्मा ने आयकर रिटर्न नहीं भरा है।

उन्होंने ये रिटर्न अब तीन दिनों के भीतर भरी है। जिसमें कोई बड़ा गड़बड़झाला है। क्योंकि रामस्वरूप टैक्स के दायरे में आते है लेकिन उन्होंने चार साल में टैक्स न देकर जनप्रतिनिधि होने की धज्जियां उड़ाई है।

यह भी पढ़ेंबीजेपी सांसद उदित राज कांग्रेस में शामिल, पार्टी से चल रहे थे नाराज

Related Post