आंदोलन में शामिल होने वाले किसानों को अकाली दल के कार्यकर्ता मुफ्त में डीजल करवा रहे मुहैया

By  Arvind Kumar December 9th 2020 12:03 PM -- Updated: December 9th 2020 12:05 PM

चंडीगढ़। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज प्रदर्शन का 14वां दिन है। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं पंजाब से अभी भी काफी लोग प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं। इन लोगों को शिरोमणि अकाली दल मुफ्त में डीजल मुहैया करवा रहा है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी का विपक्षी दलों पर निशाना, कहा- अस्तित्व बचाने आंदोलन में कूद गए

Free Diesel to Farmers आंदोलन में शामिल होने वाले किसानों को अकाली दल के कार्यकर्ता मुफ्त में डीजल करवा रहे मुहैया

शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता गुरशरण सिंह ने बताया कि पंजाब के अधिक से अधिक लोगों को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हमने इसे शुरू किया है। हम स्थानीय युवाओं और हमारे एनआरआई दोस्तों की मदद से ऐसा कर रहे हैं।

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल किसानों के साथ मिलकर कृषि कानूनों को रद्द करवाने की लड़ाई लड़ रहा है। अकाली दल ने किसानों के भारत बंद को भी समर्थन दिया था। वहीं अकाली दल का कार्यकर्ता किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ रहा है।

Free Diesel to Farmers आंदोलन में शामिल होने वाले किसानों को अकाली दल के कार्यकर्ता मुफ्त में डीजल करवा रहे मुहैया

यह भी पढ़ें– 9 दिसंबर का इंतजार ना करे सरकार, तुरंत माने किसानों की मांगे: हुड्डा

Free Diesel to Farmers आंदोलन में शामिल होने वाले किसानों को अकाली दल के कार्यकर्ता मुफ्त में डीजल करवा रहे मुहैया

पिछले कल कुछ किसान नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह से कृषि कानूनों को लेकर मुलाकात भी हुई थी लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। सरकार अब किसानों के पास प्रस्ताव भेज रही है। किसान नेता सरकार के इस प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं। बहरहाल देखना होगा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों की ये लड़ाई कब खत्म होती है।

Related Post