आंदोलन में घुसे हुए नकाबपोश लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा: मूलचंद शर्मा

By  Arvind Kumar July 31st 2021 09:48 AM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि किसान आंदोलन में जो नकाबपोश घुसे हुए हैं और दूसरे दलों से संबंधित रखते हैं ऐसे उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके अलावा जो अधिकारी इन से मिला हुआ होगा उसके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा शुक्रवार को बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक कामों में पैसा लगाते हैं उन लोगों को अब सावन का महीना चला हुआ है तो पौधों पर खर्च करके उनकी देखभाल करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पौधे भी लगाने चाहिए।

यह भी पढ़ें- सरकारी बॉस नहीं, जनता के सेवक बनकर करें काम अधिकारी – दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें- बच्चों की वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब आएगी वैक्सीन?

किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा जो प्रदेश के हित में नहीं है जो व्यापारी के हित में नहीं है और जो अधिकारी इन से मिला हुआ होगा उसको सस्पेंड कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Farmers' Protest: Samyukta Kisan Morcha launches 'Mission Uttar Pradesh and Uttarakhand'वहीं बल्लभगढ़ में व्यापारियों द्वारा किए गए रोष प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को लेकर उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में अपराधियों की जगह नहीं है जो भी अपराधी हैं उनको नीमका जेल भेजा जाएगा किसी भी सूरत में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के खिलाफ किस वजह से मामला दर्ज हुआ है इसको लेकर अधिकारियों से बात करेंगे।

Related Post