दुष्यंत चौटाला के इस फैसले से सहमत नहीं बराला, कहा- सीएम से की है बात

By  Arvind Kumar February 25th 2020 12:28 PM

रोहतक। (अंकुर सैनी) हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति के तहत घर में शराब रखने का लाइसेंस जारी करने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला कहीं न कहीं नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने आज रोहतक में कहा कि वे इस नीति से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी खुद बातचीत की है। सुभाष बराला आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। [caption id="attachment_391362" align="aligncenter" width="700"]Subhash Barala not agree with Dushyant Chautala's decision दुष्यंत चौटाला के इस फैसले से सहमत नहीं बराला, कहा- सीएम से की है बात[/caption] दरअसल, हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति के तहत अब कोई भी व्यक्ति अपने घर में कुछ शराब रख सकता है, जिसके लिए उसे सरकार से लाइसेंस लेना होगा लेकिन, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला इस नीति को सही नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले को रोका जाना चाहिए। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है। हालांकि, यह नीति पुरानी है, फिलहाल इसमें कुछ बदलाव किया गया है। [caption id="attachment_391361" align="aligncenter" width="700"]Subhash Barala not agree with Dushyant Chautala's decision दुष्यंत चौटाला के इस फैसले से सहमत नहीं बराला, कहा- सीएम से की है बात[/caption] वहीं, बराला ने कहा कि मंडल अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है और जल्द ही जिला अध्यक्षों का भी चुनाव कर लिया जाएगा। जिसके लिए हर जिले में रायशुमारी के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। प्रदेश अध्यक्ष की रायशुमारी की रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव व राष्ट्रीय मंत्री सुधीर धर देव ने केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी है। अब केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है कि कब वह प्रदेश अध्यक्ष का एलान करते हैं।

सुभाष बराला ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस दौरे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का बड़ा प्रभाव बढ़ेगा और देश की साख पूरे विश्व में बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: जानिए हरियाणा में कब तक होगी शिक्षकों की सीधी भर्ती? ---PTC NEWS---

Related Post