गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत को किया सम्मानित

By  Arvind Kumar January 31st 2021 04:19 PM

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल रविवार को किसान आंदोलन को समर्थन देने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की और उन्हें सिरोपा भेंट किया। उन्होंने महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को भी सम्मानित किया। इस दौरान सुखबीर बादल ने टिकैत को समर्थन का भरोसा दिया और कहा कि उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है।

Sukhbir Singh Badal reached Ghazipur Border गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत से मुलाकात कर दिया समर्थन का भरोसा

वहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पीएण मोदी को किसानों के मन की बात सुननी चाहिए और इन काले कानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी और राजस्थान के किसान इकट्ठे हैं और मिलकर रहकर ही इस लड़ाई को लड़ेंगे।

उन्होंने सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक काले कानून वापस नहीं हो जाते तब तक सभी को लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस लड़ाई को धर्म से जोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन ये किसानों की लड़ाई है और सभी किसान इसे मिलकर लड़ रहे हैं।

सुखबीर बादल से मुलाकात पर राकेश टिकैत ने कहा कि बादल साहब मिले हैं, सम्मानित करके गए हैं। वो अमृतसर से मेरे लिए जल लेकर आये थे। मुलाकात कर अच्छा लगा।

Sukhbir Singh Badal reached Ghazipur Border गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत से मुलाकात कर दिया समर्थन का भरोसा

इस दौरान सुखबीर बादल से वो लोग भी मिले जिनके बच्चे 26 जनवरी के बाद लापता हैं। इसके बाद सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली अकाली दल के प्रधान हरमीत सिंह कालका और दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्य्क्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की ड्यूटी लगाई है और बाकायदा एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करने को कहा जिससे वो लोग उनसे संपर्क कर सके।

Sukhbir Singh Badal reached Ghazipur Border गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत से मुलाकात कर दिया समर्थन का भरोसा

बता दें कि इससे पहले शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राकेश टिकैत से फोन पर बात करके उन्हें अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने का भरोसा दिलाया था।

Related Post