सुषमा स्वराज ने इस शख्स से फोन पर की थी आखिरी बात

By  Arvind Kumar August 7th 2019 04:50 PM -- Updated: August 7th 2019 04:52 PM

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। निधन से पहले उन्होंने वकील हरीश साल्वे से कुछ देर के लिए बात की थी। सुषमा ने साल्वे को 1 रुपए फीस देने के लिए बुलाया था। दरअसल साल्वे ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का मामला हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में लड़ा था। उन्होंने यह केस 1 रुपये की फीस पर लड़ा था। [caption id="attachment_326718" align="aligncenter" width="700"]harish-salve सुषमा स्वराज ने इस शख्स से फोन पर की थी आखिरी बात[/caption] साल्वे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सुषमा स्वराज जी एक बड़ी बहन के बराबर थीं। मैं उनके निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध रह गया। रात 8:45 बजे मेरी उनसे बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि आप आओ और जाधव मामले के लिए 1 रुपए की अपनी फीस ले लो। इसके सिर्फ 10 मिनट के बाद ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। यह भी पढ़ें : अच्छी वक्ता होने के साथ-साथ कुशल राजनेता भी थीं सुषमा सुषमा स्वराज ने साल्वे को फीस लेने के लिए बुधवार सुबह बुलाया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो खुद ही सुबह का सूरज नहीं देख पाएंगी।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post