स्वराज इंडिया ने जारी किया 'ईमान पत्र', योजनाओं के लिए बजट का भी प्रावधान

By  Arvind Kumar October 5th 2019 03:09 PM -- Updated: October 5th 2019 03:15 PM

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए स्वराज इंडिया ने अपना "ईमान पत्र" जारी किया है। इसमें पार्टी ने

प्रदेश में संपूर्ण रोजगार का हरियाणा मॉडल पेश किया है। इस अवसर पर योगेंद्र यादव ने कहा कि स्वराज इंडिया इस ईमान पत्र में पांच साल की पूरी योजना पेश कर रही है।

Swaraj India 2 स्वराज इंडिया ने जारी किया 'ईमान पत्र', योजनाओं को लागू करने के लिए बजट का भी प्रावधान

प्रदेश के 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए हर वर्ष 20 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च का प्रस्ताव पार्टी ने रखा है। वहीं संपूर्ण रोजगार के लिए सात नए मिशन की घोषणा की है। रोजगार के साथ-साथ प्रदेश की शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण का भी कायापलट करने की बात इसमें कही गई है।

इन सब योजनाओं को लागू करने के लिए पार्टी ने बजट का प्रावधान भी किया है। इसके लिए बचत और पुराने बकाया वसूलने के साथ-साथ वेकेंट लैंड टैक्स और बड़े शहरी प्लॉट पर अतिरिक्त टैक्स लगाने व माइनिंग में भ्रष्टाचार रोककर धनराशि जुटाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : अशोक तंवर ने छोड़ी कांग्रेस, सोनिया गांधी को पत्र लिख लगाए ये आरोप

---PTC NEWS---

Related Post