हरियाणा में आंदोलन की ज़रूरत नहीं, 3 कृषि कानून अभी लागू नहीं हैं: जेपी दलाल

By  Arvind Kumar September 7th 2021 11:43 AM

करनाल। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने करनाल में किसानों की महापंचायत (Karnal Mahapanchayat) पर कहा है कि अगर किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हैं तो किसी को दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने किसान जत्थेदार और नेताओं से प्रार्थना है कि अभी हरियाणा में आंदोलन की ज़रूरत नहीं है क्योंकि 3 कृषि क़ानून अभी लागू नहीं हैं।

Farmers set to gherao Karnal Mini-Secretariat, hold mahapanchayat; Internet suspendedवहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने करनाल में किसान महापंचायत पर कहा कि प्रशासन के पुख़्ता बंदोबस्त हैं। किसी को भी क़ानून हाथ मे नहीं लेने दिया जाएगा। हमारी किसान भाइयों से अपील भी है कि वो अपनी जनसभा करना चाहते हैं तो करें। परन्तु शांतिपूर्ण तरीके से करें।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई

यह भी पढ़ें- पंचकूला में सभी पात्र व्यक्तियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

महापंचायत को देखते हुए ज़िला प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किए गए हैं। एसपी करनाल गंगा राम पुनिया ने कहा कि पुलिस की 40 कंपनियां अनाज़ मंडी और आस-पास के क्षेत्र में तैनात की हैं।

Related Post