प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन बोले- देश में कोरोना की तीसरी लहर आना तय

By  Arvind Kumar May 6th 2021 10:22 AM -- Updated: May 6th 2021 10:26 AM

नई दिल्ली। देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कही जा रहे है। केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर आना तय है। कोविड की मौजूदा स्थिति पर हर शाम होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के साथ मौजूद विजयराघवन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि तीसरी लहर आएगी लेकिन यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि यह कितनी ख़तरनाक होगी और कब आएगी। यह भी पढ़ें- DRDO की तकनीक से दिल्ली व हरियाणा में तैयार होगी ऑक्सीजन यह भी पढ़ें- हिमाचल में 16 मई तक लगा कोरोना कर्फ्यू उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए। के विजयराघवन ने कहा है कि नए वैरिएंट्स भी ओरिजिनल वैरिएंट की तरह ही संक्रामक है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना के इस नए वेरिएंट के ख़िलाफ़ भी असरदार है।

Related Post