अमेरिकी विदेश मंत्री का भारत दौरा, आज एस जयशंकर और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

By  Arvind Kumar June 26th 2019 10:02 AM

नई दिल्ली। ट्रेड वार के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो मंगलवार रात नई दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर भारतीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। आज पोम्पियो विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के बीच आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।

Pompeo अमेरिकी विदेश मंत्री का भारत दौरा, आज एस जयशंकर और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की मुलाकात से पहले पोम्पियो का यह दौरे काफी अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि शुक्रवार को जापान में जी-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच की द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है। ऐसे में पोम्पियो का यह दौरा महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें : मेहुल चोकसी जल्द लाया जाएगा भारत, एंटिगुआ की नागरिकता होगी रद्द

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post