यूपी बार्ड का रिजल्ट घोषित, परीक्षा पास करने वाले छात्रों को पीएम मोदी ने दी बधाई

By  Arvind Kumar April 27th 2019 03:16 PM -- Updated: April 27th 2019 03:18 PM

लखनऊ। यूपी बार्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम शनिवार दोपहर 12.30 बजे घोषित कर दिए। 80 प्रतिशत से ज्यादा ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की जबकि कक्षा 12 में 70.06 प्रतिशत ने एग्जाम पास किया। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने परीक्षा में पास हुए सभी छात्र-छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं उन्होंने कहा कि जो छात्र कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं, उन्हें निराश न होने और अभी से पढ़ाई में जुट जाने की सलाह पीएम मोदी ने दी है।

PM Modi In UP परीक्षा पास करने वाले छात्रों को पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि आज ऐसे समय में वो सीतापुर आया हैं, जब चुनाव निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। आधे देश ने जो जनादेश दिया है, वो EVM मशीनों में सील हो चुका है। देश का जो मन है वो इसी से पता चल रहा है कि विपक्ष के नेताओं के चेहरे लटक गए हैं।

यह भी पढ़ेंबिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे हुए घोषित, राज्यभर के 80.73% बच्चे हुए पास

Related Post