UP Chunav 2022 : छठे चरण में 57 सीटों पर वोटिंग, योगी ने 300 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा

By  Vinod Kumar March 3rd 2022 10:57 AM -- Updated: March 3rd 2022 06:31 PM

यूपी चुनाव - दोपहर 3 बजे तक कुल 46.70% वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर 3 बजे तक कुल 46.70% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा वोटिंग अब तक अंबेडकर नगर में दर्ज की गई है। यहां 3 बजे तक 52.40 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं।

हमारी सरकार ने सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाया: पीएम मोदी

चंदौली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने कोरी घोषणाओं के बजाय सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है, जिनके वो हकदार हैं और जिनको सरकार की योजनाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ही है जो महाराजा सुहेलदेव के योगदान को पूरे देश में लेकर गई है। वरना पहले वो भी एक जमाना था कि घोर परिवारवादियों को महाराजा सुहेलदेव सिर्फ चुनावों में याद आते थे।

वाराणसी में बोले अखिलेश यादव, पूर्वांचल इस बार भाजपा को साफ कर देगा

वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मुझे भरोसा है कि पूर्वांचल इस बार भाजपा को साफ कर देगा। मैं पूर्वांचल की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि जब सपा सरकार बनेगी तब पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास कराने का काम किया जाएगा।

जनता के कहने पर मिलाया अखिलेश से हाथ: शिवपाल

समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी गठित करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनता के कहने पर उन्होंने सपा अध्यक्ष और अपने भतीजे अखिलेश यादव से हाथ मिलाया है। शिवपाल ने सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।

दोपहर एक बजे तक अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक अंबेडकरनगर में 40.36 फीसदी, बलिया में 36.27 फीसदी, बलरामपुर में 29.60 फीसदी, बस्ती में 37.49 फीसदी, देवरिया में 35.02 फीसदी, गोरखपुर में 36.57 फीसदी, कुशीनगर में 39.33 फीसदी, महाराजगंज में 35.39 फीसदी, संत कबीर नगर में 34.33 प्रतिशत और सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अम्बेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक सबसे अधिक जबकि बलरामपुर निर्वाचन क्षेत्र में अब तक सबसे कम 29.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सपा ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि बलिया जिले की बॉसडीह विधानसभा 362 के बूथ संख्या 132 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं, जबकि कई जिलों में ईवीएम खराब है।

गोरखपुर जिले की नौ, अंबेडकर नगर जिले की पांच, बलरामपुर जिले की चार, सिद्धार्थनगर जिले की पांच विधानसभा सीटों और बस्ती जिले की पांच, संत कबीरनगर की तीन, महराजगंज की पांच, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के सात-सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदान चल रहा है।

इन जिलों में वोटिंग

UP Chunav 2022 Phase 6 Live Updates: यूपी चुनाव के छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के साथ ही अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में मतदान हो रहा है।

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक, चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वोटिंग सुबह 7:00 बजे शुरू हो गई। वोटिंग शाम 6:00 बजे तक चलेगी। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। छठे चरण में दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। कुल 276 प्रत्याशी छठे चरण में चुनाव मैदान में हैं।

Related Post