उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दिया इस्तीफा

By  Arvind Kumar March 9th 2021 04:17 PM

देहरादून। उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच आखिरकार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मोर्या को अपना इस्तीफा सौंपा।

Uttrakhand CM उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दिया इस्तीफा

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री बने रहने पर पिछले कुछ दिनों से संकट जारी था। इसे लेकर केंद्रीय नेतृत्व कई दिनों से मंथन कर रहा था।

यह भी पढ़ें- किसानों को मौत के लिए उकसाने को कांग्रेस नेता जिम्मेदार: कंवरपाल

यह भी पढ़ें- सदन में जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने रखी मांग, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन करे सरकार

Uttrakhand CM resigns उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। वहीं इसके अलावा उन्होंने ने भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी से भी भेंट की। मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह दिल्ली से देहरादून पहुंच गए थे।

Uttrakhand CM resigns उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दिया इस्तीफा

बुधवार को देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें नए नेता के नाम पर मुहर लग सकती है। इस बैठक के लिए पर्यवेक्षक के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम आज शाम देहरादून पहुंच रहे हैं।

Related Post