नए यातायात नियमों को लेकर विज का सुरजेवाला पर पलटवार

By  Arvind Kumar September 4th 2019 10:06 AM -- Updated: September 4th 2019 10:07 AM

अंबाला। (कृष्ण बाली) देश की संसद में यातायात के लिए नए कानून लागू करने को लेकर बिल पास किया है, जो एक सितंबर से लागू हो गया। नए यातायात नियमों में बदलाव के बाद इस मुद्दे पर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इसे हरियाणा की जनता का शोषण बताया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला कदम बताया है।

Anil Vij 1 नए यातायात नियमों को लेकर विज का सुरजेवाला पर पलटवार

सुरजेवाला द्वारा नए यातायात बिल पर उठाये गए सवालों पर विज ने पलटवार किया है। विज ने सुरजेवाला को गैर जिम्मेदार आदमी बताते हुए कहा कि सुरजेवाला संसद का अपमान कर रहे हैं। विज ने कहा की यह बिल लोकसभा में पास हुआ है, जहां कांग्रेस पार्टी के सांसद भी बैठते हैं। देश की संसद ने ये बिल पास किया है जिसका ये अपमान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंनए मोटर वाहन अधिनियम के तहत स्कूटी चालक का कटा 23 हजार का चालान

---PTC NEWS---

Related Post