पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, 7वें चरण में आगजनी और बम फेंकने की खबर

By  Arvind Kumar May 19th 2019 11:26 AM -- Updated: May 19th 2019 11:30 AM

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में भी हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में फिर से हिंसा की खबर है। जानकारी के मुताबिक यहां गाड़ियों में आग लगा दी गई है और बम फेंकने की खबर है। बीजेपी ने इस घटना के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है

वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि बसीरहाट मतदान केंद्र संख्या 189 पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कुछ लोगों को वोट देने से रोका है। जिसके बाद लोगों ने मतदान केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बसीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार स्यंतन बसु का कहना है कि 100 लोगों को वोट देने से रोका गया।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: 7वें चरण में पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल सहित कई राज्यों में वोटिंग

Related Post