जींद उपचुनाव : 75 फीसदी हुआ मतदान, बड़ों से लेकर बुजुर्गों तक में दिखा जोश

By  Arvind Kumar January 28th 2019 12:52 PM -- Updated: January 29th 2019 09:33 AM

जींद। उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। भारी ठंड के बावजूद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बड़ों से लेकर बुजुर्गों तक में इस चुनाव के लिए खासा जोश है।

बड़ों से लेकर बुजुर्गों तक में इस चुनाव के लिए खासा जोश है।

100 साल पार कर चुके बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे हैं। मतदान केंद्र 114 में 107 साल की बुजुर्ग महिला के वोट डालने की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें : जींद की जंग: ठंड के बीच मतदान के लिए निकले लोग, महिलाओं-युवाओं में खासा उत्साह

वहीं कई ऐसे बुजुर्ग भी हैं जो दूसरों के सहारे मतदान केंद्रों तक पहुंचे हैं। कई बुजुर्गों को तो परिजन गोद में उठाकर मतदान के लिए लाए हैं।

By Election कई ऐसे बुजुर्ग हैं जो दूसरों के सहारे मतदान केंद्रों तक पहुंचे

इसी का नतीजा है कि मतदान का प्रतिशत तेज गति से बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक 43 फीसदी मतदान हुआ। जबकि शाम तीन बजे तक 62 फीसदी मतदान हो चुका है। पांच बजे तक करीब 70 फीसदी से ज्यादा मतदाता मतदान कर चुके हैं। पांच बजे के बाद 75.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

Voting 100 साल पार कर चुके बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे

अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इसी गति से मतदान हुआ तो शाम तक मतदान की प्रतिशतता 75 फीसदी तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें : जींद उपचुनाव: बूथ नंबर 146 की ईवीएम में खराबी, एक घंटे से रुका मतदान

Related Post