स्मृति शेष: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कल्याण सिंह के लिए शुरू कर दी थी अनशन

By  Arvind Kumar August 22nd 2021 10:00 AM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह का शनिवार को निधन हो गया। 89 वर्षीय कल्याण सिंह पिछले करीब डेढ़ महीने से लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी सहित अन्य पार्टियों के तमाम राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कल्याण सिंह को लेकर कई ऐसे किस्से हैं जो आज बहुत कम लोग जानते हैं। कल्याण सिंह के समर्थक उन्हें ‘बाबू जी’ कहकर बुलाते थे। यह पदवी उन्हें उनके व्यवहार और नेतृत्व की अलग शैली ने दिलाई थी। यह भी पढ़ें- पंजाब के किसानों ने रेल ट्रैक किया जाम, 66 ट्रेनें रद्द यह भी पढ़ें- इस एथलीट ने नीलाम कर दिया अपना ओलंपिक मेडल, जानिए वजह? एक बार जब यूपी के तत्कालीन राज्यपाल रोमेश भंडारी ने रातोरात कल्याण को बर्खास्त कर जगदंबिका पाल को सीएम और नरेश अग्रवाल को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिला दी तो खुद अटल बिहारी वाजपेयी उनके समर्थन में आमरण अनशन पर बैठ गए थे। हालांकि मामला बाद में कोर्ट में पहुंचा। कोर्ट ने गवर्नर के फैसले को खारिज कर पूर्व स्थिति कायम रखी।

Related Post