बबीता फौगाट का SI पद से इस्तीफा मंजूर, सक्रिय राजनीति में उतरेंगी

By  Arvind Kumar September 12th 2019 12:06 PM -- Updated: September 12th 2019 12:07 PM

चंडीगढ़। भाजपा ज्वाइन करने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फौगाट ने हरियाणा पुलिस एसआई की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बबीता फौगाट ने सक्रिय राजनीति में आने के लिए नौकरी छोड़ी है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी बबीता फौगाट पर दांव खेल सकती है।

Resignation (1) बबीता फौगाट का SI पद से इस्तीफा मंजूर, सक्रिय राजनीति में उतरेंगी

बता दें कि बबीता फौगाट ने बीते दिनों अपने पिता के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली थी। बबीता के पिता महाबीर फौगाट पहले इनेलो में शामिल थे, लेकिन बाद में उन्होंने जेजेपी ज्वाइन कर ली। जेजेपी से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और भाजपा का दामन थाम लिया।

Babita Phogat 1 बबीता फौगाट का SI पद से इस्तीफा मंजूर, सक्रिय राजनीति में उतरेंगी

बबीता फौगाट ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उन्हें हरियाणा पुलिस में एसआई बनाया था।

यह भी पढ़ें4 माह पहले लूट की वारदात को दिया था अंजाम, कुछ ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश

---PTC NEWS---

Related Post