राजकुमार सैनी को झटका, हरियाणा में बीएसपी ने एलएसपी से तोड़ा गठबंधन!
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) लोकसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी और राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा मंच के बीच हुए गठबंधन को आज बहुजन समाज पार्टी की तरफ से तोड़ने का एलान कर दिया गया है।
[caption id="attachment_303368" align="aligncenter" width="700"] हरियाणा में बीएसपी ने एलएसपी से तोड़ा गठबंधन![/caption]
समीक्षा बैठक करने फरीदाबाद पहुंचे बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. मेघराज ने राजकुमार सैनी पर लोकसभा चुनावों में भाजपा की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के नेताओं द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी राजकुमार सैनी विवादित बयान देते रहे। जिसकी वजह से पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा।
यह भी पढ़ें : खुल गई महागठबंधन की गांठ? अब अपनी-अपनी राह माया-अखिलेश!