पंजाब सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे पुलिस भर्ती पास कर चुके अभ्यर्थी, ज्वाइनिंग देने की मांग
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चुके युवक आज भी बेरोजगार घूम रहे हैं। विभाग ने अभी तक इन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी है। इसके चलते ये युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर ये युवा पंजाब के सीएम भगवंत मान के चंडीगढ़ स्थित आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।
युवा अपनी मांगों को पूरा करने और सीएम से मुलाकात को लेकर अड़े हैं। प्रदर्शन कर रहे युवाओं से एआईजी कमरदीप कौर बात करने आई और उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों ने बातचीत के आह्वान को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी बात करना चाहता है तो उसे सार्वजनिक रूप से बात करनी चाहिए न कि बंद कमरे में। हम किसी से बात नहीं करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "जब तक हमें ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिल जाता, वो यहीं रहेंगे। इस बीच, चंडीगढ़ पुलिस ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री अपने आवास के बाहर से जल्द नहीं उठे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बड़ी संख्या में चंडीगढ़ पुलिस के जवान पहुंचे हैं। पुलिस अधिकारियों ने जल्द से जल्द उठकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
प्रदर्शनकारियों की जिद्द को देखते हुए उन्हें आश्वासन दिया गया कि सीएम के ओएसडी उनसे मुलाकात करेंगे, लेकिन बाद में ओएसडी भी मुलाकात के लिए नहीं पहुंचे। चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने साफ कहा कि कोई अधिकारी और उनसे मिलने नहीं आएगा उन्हें यह इलाका खाली करना ही पड़ेगा, लेकिन इसके बाद प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की बात को मान लिया गया और पांच लोगों को सीएम आवास के अंदर मुलाकात के लिए भेजा गया।
वहीं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल वाटर कैनन और राइट कंट्रोल व्हीकल लेकर मौके पर पहुंचा। वहीं बेरोजगार युवक अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।