Thu, Jul 10, 2025
Whatsapp

CDS विपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश: दुर्घटना से चंद सैकेंड पहले का वीडियो आया सामने

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 09th 2021 01:01 PM
CDS विपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश: दुर्घटना से चंद सैकेंड पहले का वीडियो आया सामने

CDS विपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश: दुर्घटना से चंद सैकेंड पहले का वीडियो आया सामने

नेशनल डेस्क: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) में निधन हो गया। रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत, स्टाफ के 2 सदस्य और 9 अन्य लोगों की भी हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इसके कुछ समय बाद ही एमआई हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है।यह हादसा उस वक्त हुआ जब हेलिकॉप्टर कुछ मिनटों में लैंड करने वाला था। दुर्घटनाग्रस्त होने के पहले हेलिकॉप्टर का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो हेलीकाप्टर क्रैश से कुछ सेकेंड पहले का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर कुछ सेकेंड के लिए दिखाई देता है और फिर बादलों के बीच गायब हो जाता है। कुछ सेकेंड्स के वीडियो से यह साफ हो रहा है कि घटनास्थल का मौसम खराब था।

इस वीडियो में कुछ स्थानीय लोग दिख रहे हैं। इन्होंने भी जब हेलिकॉप्टर की आवाज सुनी तो उसकी ओर देखा। गौरतलब है कि पहाड़ों में मौसम कभी भी बदल सकता है। हालांकि हेलिकॉप्टर को जब भी उड़ान के लिए तैयार किया जाता है तो उसे सभी पैरामीटर्स पर चेक किया जाता है। [caption id="attachment_556668" align="alignnone" width="300"] CDS bipin rawat helicopter crash  helicopter crash video,बिपिन रावत, हेलिकॉप्टर क्रैश, हेलिकॉप्टर वीडियो दुर्घटनास्थल[/caption] उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा बिपिन रावत के निधन के कारण उनके गृह राज्य उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने भी जनरल बिपिन रावत और अन्य के निधन पर शोक जताया है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK