नोएडा में सात माह के बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, पेट से लटक गई आंतें...अस्पताल में मौत
यूपी के नोएडा में सेक्टर-100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में आवारा कुत्तों ने सात महीने के मासूम पर नोंच कर मारा डाला। कुत्तों ने मासूम को इतनी बुरी तरह से नोंचा कि उसकी आंतें तक बाहर आ गई थी। इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सोसायटी के लोग काफी डरें हुए हैं और उन्होंने मांग की है कि सोसायटी के सभी आवारा कुत्तों को हटाया जाए। लोगों के मुताबिक सोसायटी में तकरीबन एक दर्जन आवारा कुत्ते हैं।
जानकारी के मुताबिक नोएडा के लोटस ब्लू बर्ड सोसाइटी में बच्चे के माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं। सड़क निर्माण के काम के दौरान बच्चों को जमीन पर कपड़ा बिछा कर सुलाया था। इसी दौरान आवारा कुत्तों का झुंड बच्चे पर टूट पड़ा और उसे बुरी तरह से नोच दिया। बच्चे की आवाज सुनकर लोग उस तरफ भागे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
नोएडा सेक्टर 100 स्थित हाउसिंग सोसाइटी के लोग इस घटना से काफी आक्रोशित हैं और अब सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया है और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले कुछ डॉग लवर्स कुत्तों को कहीं भी फीडिंग करवाते हैं, जबकि सोसायटी में फीडिंग पॉइंट बनाया गया है। इस घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं।
घटना के बाद लोगों नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने कहा कि कई बार रिटन कंपलेंट देने ने के बाद भी नोएडा ऑथोरिटी लावारिस कुत्तों से उन्हें मुक्ति नहीं दिलवा पा रहा है। कुछ दिन पहले यहां मौजूद कुत्तों की नसबंदी की गई थी, जिसके बाद उन्हे वापस लाकर यहीं छोड़ दिया गया, जिससे समस्या और बढ़ गई।