पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,326 मामले आए सामने, ओमिक्रोन ने पकड़ी रफ्तार
corona omicron update: देश भर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) से 453 मरीजों की मौत हो गई, जबकि इस दौरान 5,326 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 79 हजार रह गई है।
वहीं, बीते 24 घंटों में भारत में कोविड संक्रमण से 8,043 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,41,95,060 हो गया है। सोमवार को 5326 मामलों की पुष्टी होने के बाद देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या अब 3,47,52,164 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के 19 और नए मामले आने के बाद कुल संख्या 174 हो गई है।
सोमवार को 5 राज्यों दिल्ली में 8, कर्नाटक में 5, केरल में 4, राजस्थान और गुजरात में एक-एक नए केस दर्ज किए गए। राष्ट्रीय राजधानी में नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 30 हो गई है, वहीं कम से कम 12 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यहां संक्रमण से अब तक 4,78,007 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 10,14,079 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 66,61,26,659 हो गया है।
इस बीच, कोरोना का डबल वेरिएंट (Covid Variant) सामने आया है, जिसे डेल्मिक्रॉन नाम दिया गया है। ‘डेल्मिक्रॉन’ नाम कोरोना के डेल्टा (Delta Variant) और ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) को मिलाकर रखा गया है। क्योंकि इस वक्त भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के दोनों ही वेरिएंट मिल रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के बीच AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। कई एक्सपर्ट तो यहां तक कह चुके हैं कि देश में नई लहर का पीक फरवरी में होगा।
[caption id="attachment_558730" align="alignnone" width="300"]
[/caption]