जयपुर में साउथ अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित, 24 घंटों में इतने मामले आए सामने
नेशनल डेस्क: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicrone straine) ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में भी ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं। इसी बीच राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के 9 लोग 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। परिवार के सदस्यों में से माता-पिता और उनकी 8 साल और 15 साल की दो बेटियां संक्रमित पाई गई हैं। सबसे बड़ी चिंता की ये बात है कि इन लोगों के संपर्क में आए 12 लोगों में से 5 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी, कि कोरोना के कौन से वेरिएंट से संक्रमित हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (corona) के 9,216 नए केस सामने आए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.35% है। पिछले 24 घंटे में 8,612 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3 करोड़ 40 लाख 45 हजार 666 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 391 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 70 हजार 115 हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 99 हजार 976 है।