Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

नकली दूध बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा तो रह गई हैरान

Written by  Arvind Kumar -- August 10th 2021 01:58 PM
नकली दूध बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा तो रह गई हैरान

नकली दूध बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा तो रह गई हैरान

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार सुबह गांव अहलीसदर में नकली दूध (Duplicate Milk) बनाने का भांडाफोड़ किया है। टीम को यहां से नकली पाउडर, यूरिया व ग्लूकोज आदि की बोतले बरामद हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से करीब 600 क्विंटल दूध बरामद किया है। फूड इंस्पेक्टर ने दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। अब जब रिपोर्ट आएगी तब आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। [caption id="attachment_522115" align="aligncenter" width="700"]Duplicate Milk Making नकली दूध बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा तो रह गई हैरान[/caption] सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव अहलीसदर निवासी श्यामचंद बड़े स्तर पर दूध की सप्लाई करता है। मंगलवार सुबह सीएम फ्लाइंग से एएसआई सुशील कुमार, एएसआई रणबीर सिंह, एसआई नाहर सिंह, एएसआई विपिन, एसई अनिल व फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम के पास सूचना थी कि श्याम चंद सुबह दूध सप्लाई करने के लिए जाता है। इसी पर टीम ने मंगलवार सुबह 6 बजे छापामार कार्रवाई की। [caption id="attachment_522114" align="aligncenter" width="700"]Duplicate Milk Making नकली दूध बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा तो रह गई हैरान[/caption] यह भी पढ़ें- पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन यह भी पढ़ें- शहीदों के सम्मान में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा [caption id="attachment_522117" align="aligncenter" width="957"]Duplicate Milk Making नकली दूध बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा तो रह गई हैरान[/caption] टीम ने जब घर पर छापामारा तो हैरान रह गई। घर के अंदर नकली दूध तैयार करने के सभी प्रोडेक्ट आदि भी मिले। टीम ने मौके से 6 क्विंटल दूध बरामद किया। जब टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यह दूध वह केवल सिरसा में सप्लाई करता था। टीम ने मौके से ग्लूकोज की बोतलें, यूरिया व अमूल का नकली पाउडर बरामद किया है।


Top News view more...

Latest News view more...