Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

रोडवेज की बसों में अब नहीं चलेगी नकली टिकट, ना ही हो सकेगी हेराफेरी

Written by  Arvind Kumar -- September 08th 2021 12:48 PM
रोडवेज की बसों में अब नहीं चलेगी नकली टिकट, ना ही हो सकेगी हेराफेरी

रोडवेज की बसों में अब नहीं चलेगी नकली टिकट, ना ही हो सकेगी हेराफेरी

चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज में ई-टिकट प्रणाली लागू करने के लिए 4500 ई टिकटिंग पोस मशीनों की खरीद को फाइनल किया गया। इस प्रणाली के लागू होने से टिकट काटने को लेकर की जाने वाली चोरी पर अंकुश लगेगा। इसके साथ ही बस में सवारियों की संख्या को हेडक्वार्टर से मॉनिटर किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि आगामी 6 महीनें के अन्दर ई- टिकटिंग प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा। इस सिस्टम के लागू होने से कैश के साथ ही कार्ड के माध्यम से भी टिकट ली जा सकेंगी। बसों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे जिनसे ऑनलाईन मोनिटरिंग के साथ ही सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। बता दें कि मंगलवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 4500 ई-टिकटिंग मशीन खरीदने का फैसला लिया गया है। इसके अंतर्गत सभी 24 डिपो कवर किए जाएंगे। इस योजना को छह महीने में लागू कर दिया जाएगा।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि रूटीन में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी एनसीएमसी कार्ड जारी किया जाएगा। इससे वे यात्री उस कार्ड में पहले से रिचार्ज करा सकते हैं और यात्रा के दौरान महज कार्ड को स्कैन करने से उनकी यात्रा का किराया कट जाएगा। इससे वे कैशलैश सुविधा से ई-टिकटिंग का लाभ ले सकते हैं। मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त जिस यात्रियों के पास कार्ड नहीं है वह कैश देकर भी ई-टिकटिंग मशीन से टिकट ले सकेंगे।

Top News view more...

Latest News view more...